विदेशी धरती पर पंजाबीयत का गौरवमय चेहरा बने होनहार पंजाबी: स्टीव निज्जर
628
post-template-default,single,single-post,postid-628,single-format-standard,bridge-core-1.0.6,ajax_fade,page_not_loaded,,qode_grid_1300,qode-content-sidebar-responsive,qode-theme-ver-18.2,qode-theme-snse,disabled_footer_top,wpb-js-composer js-comp-ver-6.0.5,vc_responsive

विदेशी धरती पर पंजाबीयत का गौरवमय चेहरा बने होनहार पंजाबी: स्टीव निज्जर

विदेशी धरती पर पंजाबीयत का गौरवमय चेहरा बने होनहार पंजाबी: स्टीव निज्जर

विनोद कुमार, (चंडीगढ़)। पंजाब की धरती से उठ दुनियाभर में पंजाबीयत का झंडा फहराने में बेशुमार शख्सियतों ने समय समय अहम योगदान दिया है, जिनकी ही गौरवमय लडी को अब आगे बढा रहे है इसी मिट्टी के जाए होनहार गबरू स्टीव निज्जर, जो आज प्रभावशाली व शानदार कनाडाई अभिनेता के अलावा वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी एवं कोच के साथ साथ बतौर टाँपमोस्ट बिजनेसमैन विलक्षण पहचान रखते है। पंजाब के दुआबा क्षेत्र अंतर्गत आते रजवाडाशाही शहर कपूरथला के गांव डोमेली से सबंधित प्रतिभावान कुलवंत सिंह निज्जर उर्फ स्टीव निज्जर ने कनाडा के टोरंटो में तब प्रवास किया, जब वह मात्र 9 साल के थे। रसूखदार जिमीदार परिवार सेताल्लुक रखते निज्जर, पहले ऐसे भारतीय युवा है, जिन्होनें कनाडा में फ़ुटबॉल खेल को नया जीवन देने और अंतराष्ट्रीय गरिमा देने में अहम भूमिका निभाई और इसी आसाधारन खेल प्रतिभा के चलतेवह आज कनाडा में एक ेशेवर फुटबाल टीम के मालिक हैं। हालीवुड फिल्मी दुनिया व कनाडा खेल जगत में उच्चाबुलंदियां हासिल कर चुके स्टीव अब अपनी असल मिट्टी के प्रति अपनेफर्जनिभाने की और अग्रसर हो रहे है, जिस सबंधी उन्होनें बताया कि उनकी आकाक्ष अपनेवतन के लिएं खेल व फिल्मी सफों में कुछ विशेष कर गुजरने की है, जिसके मद्ेनजर वह जल्द भारत में एक अंतराष्ट्ीय स्तरिएं फुटबाल लीग का आयोजन करने जा रहे है, जिसमें युवा प्रतिभाओं को अपनी खेल श्रमत्राओं को संवारने का अवसर भी प्रदान किया जाएंगा और इतना ही नही इस लीग से उभरने वाली नई प्रतिभाओं को इंटरनेशनल स्तरिएं फुटबाल टीम व क्लब के लिएं चयनित भी किया जाएंगा । उन्होनें बताया कि हालीवुड और बालीवुड सितारों की मौजूदगी में शानदार स्वारूप के साथ सामने आने जा रही इस लीग सबंधी अन्य पहलुओं की रिवीलिंग वह जल्द विशेष भारत व पंजाब दौरे दौरान करेगें

No Comments

Post A Comment